
कठुआ, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन लखनपुर के अधिकार क्षेत्र में 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 67.30 ग्राम हेरोइन बरामद की।
जानकारी के अनुसार विश्वसनीय स्रोतों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस थाना लखनपुर की पुलिस टीमों ने एडिशनल एसपी कठुआ, डीएसपी डीएआर कठुआ और एसएचओ लखनपुर तारिक अहमद के मार्गदर्शन में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए। पहली घटना में गाँव मरोली में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बरकत अली पुत्र जुमा बट निवासी बैकन बनी मौजूदा पता मरोली तहसील जिला कठुआ नामक व्यक्ति को पकड़ा, जो कठुआ से मरोली की ओर आ रहा था और उसके कब्जे से 6.28 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसी प्रकार दूसरी घटना में पुलिस टीम ने जगतपुर लिंक रोड के पास लगाए गए नाके के दौरान सुरमु दीन पुत्र इमाम दीन निवासी डेरा बाबा नानक गुरदासपुर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 61.02 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। तदनुसार पहले मामले में एफआईआर संख्या 111/2025 और दूसरे मामले में 112/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
