Jammu & Kashmir

सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री पर ज़िम्मेदारी से बचने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने में विफल रहने का लगाया आरोप

श्रीनगर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर तीखा हमला बोला और उन पर ज़िम्मेदारी से बचने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि उमर अब्दुल्ला ऐसे आख्यान गढ़ते हैं जिनसे लगता है कि वे सभी तबादलों और संबंधित मामलों को संभालते हैं लेकिन जब वास्तविक शासन की बात आती है तो वे खुद को इससे दूर कर लेते हैं।

उन्होंने कहा कि जब कार्रवाई का समय आता है तो वे हमेशा कहते हैं कि उनके पास कोई शक्ति नहीं है। ये असफल नेता हैं जिन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है। अब मुकाबला बहानेबाजी का नहीं बल्कि वास्तविक विकास का है।

शर्मा ने आगे कहा कि भारत सरकार बाढ़ पीड़ितों को मुआवज़ा देगी और इसकी समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हम अपने वादों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रभावित लोगों तक राहत पहुँचे।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top