
सोनीपत, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में सब्जी मंडी रोड पर बाबा धाम के पीछे बनाए गए कूड़ा डंपिंग स्टेशन को स्थानांतरित
करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक निखिल मदान से मुलाकात की और सोमवार
को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पार्षद हरि प्रकाश सैनी मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों
ने बताया कि डंपिंग यार्ड बनने के बाद से लगातार बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा
है।
कई बार कूड़ा समय पर नहीं उठता, जिससे वह सड़कों पर पड़ा रहता है। इसके कारण कॉलोनी
में बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत खराब हो रही है। आसपास स्कूल होने से बच्चों को आना-जाना
भी मुश्किल हो जाता है। बरसात में समस्या और बढ़ जाती है। वहीं बाबा धाम मंदिर के पास
डंपिंग होने से श्रद्धालुओं को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों
की शिकायत पर विधायक निखिल मदान ने मौके पर ही निगम आयुक्त हर्षित कुमार से बात की
और डंपिंग यार्ड को हटाकर गैर रिहायशी इलाके में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने आश्वासन दिया कि प्राथमिकता के आधार पर डंपिंग स्टेशन शिफ्ट किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि शहर की स्वच्छता उनकी पहली प्राथमिकता है। पूर्व में भी ओल्ड डीसी
रोड और आईटीआई चौक पर बने डंपिंग यार्ड को हटाकर सौंदर्यीकरण किया गया था। जल्द ही
बाबा धाम के पीछे से भी यह डंपिंग स्टेशन हटा दिया जाएगा। ज्ञापन
सौंपने के दौरान निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी के साथ राम प्रसाद सैनी, लखी राम सैनी,
मनोज, शशि, भुल्लर, ईश्वर, मुकेश मान सिंह, कृष्ण, सुरेश आदि लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
