हरिद्वार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स हाल ही में सम्पन्न हुआ है। जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से जायरीन पिरान कलियर पहुंचे हैं। पंजाब से आने वाले जायरीनों के लिए जन सेवा एक्सप्रेस (14617-18) का रुड़की स्टेशन पर ठहराव बंद होना बड़ी परेशानी का सबब बन गया है।
पहले यह ट्रेन रुड़की स्टेशन पर रुकती थी। जिससे दरगाह आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी रहती थी, लेकिन अब इसका ठहराव केवल लक्सर और सहारनपुर में कर दिया गया है। जायरीनों ने दरगाह प्रबंधक को पत्र सौंपकर कर रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग की है।
पिरान कलियर में प्रतिदिन पंजाब सहित देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में जायरीन साबिर पाक दरगाह में जियारत करने पहुंचते हैं। अधिकांश जायरीन जन सेवा एक्सप्रेस से ही यात्रा करते हैं, लेकिन रुड़की स्टेशन पर स्टॉपेज न होने से उन्हें अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। लक्सर या सहारनपुर उतरने के बाद सड़क मार्ग से रुड़की और फिर दरगाह तक पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए समय, धन और शारीरिक थकान का कारण बन रहा है।
जायरीनों ने मांग की जन सेवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज पुनः रुड़की स्टेशन पर बहाल किया जाए। इससे दरगाह में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और उनकी यात्रा सुगम होगी। रेलवे विभाग को जायरीनों की भावनाओं और आस्था का सम्मान करते हुए शीघ्र ठोस कदम उठाना की मांग की है। दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया कि जायरीनों की परेशानी को गंभीरता से लिया गया है। जल्द ही रेलवे विभाग को पत्र भेजकर वार्ता की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस समस्या का समाधान कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि दरगाह में आने वाले (श्रद्धालुओं) जायरीनो को राहत मिल सके।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
