CRIME

पिकअप में पकड़ा अवैध बायोडीजल : 550 लीटर अवैध बायोडीजल के साथ दो गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । कमिश्ररेट की बोरानाडा पुलिस ने रविवार रात में अवैध बायोडीजल के साथ दो युवकों को पकड़ा है। आरोपी बायोडीजल एक पिकअप में लेकर बेच रहे थे। पुलिस ने पिकअप में रखे ड्रमों को जब्त कर 550 लीटर अवैध बायोडीजल को बरामद किया। आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि भांडूकला गांव में दो युवक पिकअप में अवैध बायोडीजल लेकर ग्राहकों को बेच रहे है। इस पर पुलिस की टीम ने वहां रेड दी। पिकअप के साथ उसमें रखे ड्रमों को पुलिस ने जब्त किया। ड्रमों में 550 लीटर अवैध बायोडीजल मिला। पुलिस ने इस संबंध में जाटों का बास रोहिला खुर्द झंवर निवासी राजेंद्र पुत्र बगताराम जाट एवं सारण नगर निवासी हेमंत भांभू को गिरफ्तार किया है। बोरानाडा थाने में इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top