
मुंबई, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के कई जिलों में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुंबई सहित कई जिलों में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिलों में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि लातूर, बीड, धाराशिव, छत्रपति संभाजीनगर, जालना, परभणी, हिंगोली और अन्य जिलों में भारी बारिश हुई है। कई जगहों पर सडक़ें नदियों में बदल गई हैं। कई गांवों का संपर्क टूट गया है। परभणी में कल रात से हो रही तूफानी बारिश ने इस साल किसानों के हाथों से पारंपरिक फसलों के साथ-साथ नकदी फसलें भी छीन ली हैं। लातूर में आधी रात से चल रही तूफानी बारिश ने सब कुछ जलमग्न कर दिया है। रात भर हुई भारी बारिश के कारण भेटा अंडोरा गांव का संपर्क टूट गया है।
बीड जिले के शिरूर कासर में भारी बारिश हुई है और सिंदफना नदी उफान पर आ गई है, जिससे बाढ़ का पानी इलाके के घरों और दुकानों में घुस गया है। शिरूर शहर से होकर बहने वाली सिंदफना नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और तहसील प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। नदी किनारे बसे घर और दुकानें फिलहाल पानी में डूबी हुई हैं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इसी तरह चांदनी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और बाढ़ का पानी स्कूल और घरों में घुस गया है, जिससे ग्रामीणों को नुकसान हुआ है। धाराशिव के परंदा जिले के शिरसाव तहसील में नदी में आई बाढ़ के कारण लगभग 200-300 लोग नदी के दूसरी ओर फंसे हुए हैं। इन लोगों को सुरक्षित स्थल पर पहुंचाने का काम जारी है।
लातूर जिले के भेटा इलाके में रात भर हुई भारी बारिश के कारण भेटा-अंडोरा गांव के बीच संपर्क टूट गया है। आधी रात से सुबह तक जारी बारिश के कारण हर जगह पानी भर गया है। भेटा से अंडोरा रोड पर बने पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। पानी के तेज बहाव के कारण इस सडक़ पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। जालना जिले में भारी बारिश से सेवली, धारा, पथरुड, उमरी, शिवनगर, उखली में खेत झीलों में बदल गए हैं, जबकि सड़कों पर नदियां बह रही हैं। अंबड़ तहसील में आधी रात को हुई बारिश के कारण मनिका नदी में बाढ़ आ गई है और न्हालेवाड़ी तहसील में भंडारण तालाब ओवरफ्लो हो गया है और पानी गांव में घुस गया है। खेतों में फसलें जलमग्न हो गई हैं और कई घरों में पानी घुस गया है । छत्रपति संभाजीनगर जिले में सुबह से मध्यम और भारी बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण कन्नड़ तहसील में वाकी नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। पैठण शहर के पास राहुल नगर इलाके में 100 घरों में पानी घुस गया है। यह भी पता चला है कि वाकी गांव में कई घरों में पानी घुस गया है।
महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मौसम विभाग ने मुंबई सहित सूबे के कई जिलों में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त किया है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
