Chhattisgarh

शिवसेना छत्तीसगढ़ में 2028 का चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन में लड़ेगी : अभिषेक वर्मा

शिवसेना के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा पत्रकाराें से चर्चा करते
सिंधी समाज के प्रतिनिधियों डाॅ. अभिषेक वर्मा से मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेंट करते

रायपुर 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ‘नई कविता आंदोलन’ के प्रमुख कवियों में से एक श्रीकांत वर्मा के पुत्र और शिवसेना के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा विगत दो दिनों से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर जिले के दौरे पर रहे। प्रवास के अंतिम दिन रविवार की देर शाम राजधानी रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शिवसेना तीन साल में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए काम करेगी और छत्तीसगढ़ में 2028 की विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन पर लड़ेगी।

दौरे के दूसरे दिन अभिषेक वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2028 के चुनाव में शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी और पार्टी 20 प्रतिशत सीटों की मांग करेगी। उन्हाेंने कहा कि भाजपा और शिवसेना हमेशा बड़े भाई और छोटे भाई की तरह काम करते हैं।

डॉ. वर्मा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल जब तक कांग्रेस पार्टी को लीड करते रहेंगे, भाजपा और एनडीए की सरकार बनती रहेगी।

अभिषेक वर्मा ने महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर कहा कि शिव सेना का इससे कोई लेना-देना नहीं है। यह विवाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे ने शुरू किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने राजनीतिक लाभ के लिए इस विवाद को जन्म दिया।

इस दौरान सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने डाॅ. अभिषेक वर्मा से मुलाकात किया। सभी सदस्यों द्बारा परिचय करते हुए संपादित कार्यों की जानकारी साझा की और छत्तीसगढ़ यात्रा की सफलता हेतु एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top