
-पुलिस ने सात लोगों केे खिलाफ दर्ज किया मामला
जींद, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के जींद जिले में विकास नगर रेलवे पुल के पास नशा बिक्री की सूचना पर पहुंचे डिटेक्टिव स्टाफ कर्मियों पर रविवार को कुछ लोगों ने हाथापाई कर दी और पथराव करके सरकारी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। शहर थाना पुलिस ने शिकायत पर सात नामजद और कुछ अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डिटेक्टिव स्टाफ को रविवार को सूचना मिली कि विकास नगर में रेलवे पुल के नीचे नशा बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी चंद्रपाल पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जब स्टाफ कर्मी संदिग्ध से पूछताछ कर रहे थे, वहां नशे के काराबोर से जुड़े कुछ अन्य लोग भी पहुंच गए और पुलिसकर्मियों से उलझ गए व हाथापाई करने लगे।
जिससे पुलिसकर्मी संदिग्धों से पूछताछ नहीं कर पाए। उसी दौरान आरोपितों ने पथराव कर दिया। जिस कारण स्टाफ की सरकारी गाड़ी का शीश टूट गया। जब तक अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। शहर थाना पुलिस ने डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी की शिकायत पर विकास नगर निवासी मीनू उर्फ पाशा, रोहित, सचिन, टिंकू, रमेशो, निशा, रोहताश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हाथापाई करने, दुर्व्यवहार करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
