गांदरबल, 22 सितंबर(Udaipur Kiran News) । सोमवार को जोजिला दर्रा क्षेत्र के पास एक वाहन के दूसरे वाहन से टकरा जाने से कम से कम पांच लोग घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घायलों को पीएचसी सोनमर्ग में स्थानांतरित कर दिया गया जहां से उन्हें विशेष उपचार के लिए एसकेआईएमएस सौरा रेफर कर दिया गया।
घायलों में सादिक अली बाल्टी का बेटा मंजूर हुसैन, हुसैन अली बाल्टी का बेटा शाबिर हुसैन, मंजूर हुसैन बाल्टी की पत्नी सादिका बानो, मंजूर हुसैन की बेटी मसर्रत ज़ारा और मोआद हुसैन की बेटी फरीदा बानो शामिल हैं – ये सभी कारगिल के निवासी हैं।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
