Chhattisgarh

बलरामपुर : विद्युत लाइन विस्तार सामग्री के अवैध भंडारण पर एफआईआर दर्ज

बलरामपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के ग्राम नावाडीह कला में विद्युत विभाग की सामग्री के अवैध भंडारण का मामला सामने आया है। मामले में कार्यपालन अभियंता प्रकाश कुमार अग्रवाल ने रविवार की देर शाम थाना चांदो में एफआईआर दर्ज कराई है।

विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता अग्रवाल ने बताया कि ग्राम नावाडीह कला में विभा गुप्ता के घर में विद्युत लाइन विस्तार में उपयोग आने वाली सामग्री का अवैध भंडारण करके रखा गया था। जिसका वैद्य दस्तावेज प्रमाण नहीं पाया गया। गहन जांच के दौरान पाया गया कि विभा गुप्ता के दामाद मनोज गुप्ता द्वारा लगभग 8 लाख 60 हजार रुपये मूल्य की विद्युत सामग्री भंडारित कर रखी गई है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि, मनोज गुप्ता के द्वारा रखी गई सामग्री चोरी का होना पाया गया। उक्त कृत्य पर कार्यपालन अभियंता ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ बीते शाम एफआईआर दर्ज कराई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top