

फिरोजाबाद, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थाना शिकोहाबाद व एसओजी टीम ने रविवार की देर रात्रि एक अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी ने बताया कि थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत 02 शातिर लुटेरे लूट की घटना करने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने छीछामई नहर पुल पर सघन चैकिंग अभियान चलाया तभी एक मोटरसाईकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में एक व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान सूरजीत उर्फ सीटू पुत्र दाऊ दयाल निवासी नगला कन्हई थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद के रुप में हुई है।
सीओ ने बताया कि फरार अभियुक्त अजय निवासी फतेहपुर थाना शिकोहाबाद की तलाश में पुलिस टीम द्वारा कांबिंग की जा रही है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
