कोलकाता, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कोलकाता के न्यूटाउन ईको पार्क के गेट नंबर दो के पास रविवार रात एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ज्योतिष देबनाथ (40 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक ज्योतिष देबनाथ ईको पार्क थाने में तैनात थे। रविवार रात वह साइकिल से गश्त कर रहे थे। उनके साथ एक अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। उसी समय चिनार पार्क की ओर तेज रफ्तार में जा रही एक मोटरसाइकिल ने नियंत्रण खोकर खड़े ज्योतिष को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ज्योतिष और उनके साथी दोनों सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों और सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने ज्योतिष को मृत घोषित कर दिया। उनके साथ मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी घायल हैं और फिलहाल इलाज चल रहा है।
घटना के बाद से ही पुलिस फरार बाइक चालक की तलाश में जुट गई है। बिधाननगर पुलिस के डीसी (न्यूटाउन ज़ोन) मानव सिंगला ने कहा, “पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बाइक और चालक का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है।”
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
