
तामुलपुर (असम), 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव के तहत सोमवार को मतदान की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुई। सुबह से ही मतदाता कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक तामुलपुर जिले से प्राप्त दो घंटे के मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहेः
26- दरंगाजुली (एसटी) : 10 प्रतिशत
27- नाग्रिजुली (नॉन-एसटी) : 11 प्रतिशत
28- गोइबारी (एसटी) : 14 प्रतिशत
29- सुखलाई सेरफांग (एसटी) : 14.5 प्रतिशत
30- गोरेश्वर (एसटी) : 11 प्रतिशत
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
