
कोलकाता, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।
दुर्गापूजा से पहले मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है। विभाग के अनुसार उत्तर अंडमान सागर और म्यांमार तटवर्ती क्षेत्र में चक्रवाती दबाव बना हुआ है, जो उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए सोमवार तक उत्तर बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा। इसी समय 25 सितम्बर तक म्यांमार और बांग्लादेश तट से सटे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह दो से तीन दिनों में गहरे दबाव में बदल सकता है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके चलते दुर्गापूजा की शुरुआत में ही बारिश होने की आशंका है। विशेषकर तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। अनुमान है कि चतुर्थी (25 सितम्बर) से भारी बारिश शुरू होगी और यदि परिस्थितियां ऐसी ही रहीं तो 30 सितम्बर से दो अक्टूबर तक यानी अष्टमी से दशमी तक वर्षा और तेज होगी।
सोमवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है। दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में एक से दो मिलीमीटर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को भी इन तीन जिलों के साथ ही बांकुड़ा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
उत्तर बंगाल के जिलों—दार्जिलिंग से लेकर मालदा तक—में गरज, बिजली और तूफानी हवाओं के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।
कोलकाता में भी सोमवार से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जो त्योहारी उमंग पर असर डाल सकती है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापूजा आयोजकों को सतर्क रहने और सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
