Madhya Pradesh

उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने प्रदेशवासियों को दी शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल (फाइल फोटो)

भोपाल, 22 सितम्‍बर (Udaipur Kiran News) । शक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि आज यानी सोमवार से आरंभ हो गया है। 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस पावन उत्सव में भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करेंगे। इस पावन अवसर पर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

उप मुख्‍यमंत्री शुक्ल ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि शक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री की आराधना करते हुए प्रार्थना है कि माँ सभी के जीवन में संयम, साहस और दृढ़ संकल्प का संचार करें। माँ की असीम कृपा से संपूर्ण जगत सुख, शांति और समृद्धि के दिव्य प्रकाश से आलोकित हो। उन्‍होंने आगे कहा कि नवरात्रि के 9 स्वरूपों से जीवन प्रेरणा: सीख शक्ति की। आज से शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि आरंभ हो रहा है। नवरात्रि का प्रथम दिवस मां शैलपुत्री को समर्पित है जिनसे हमें अडिग संकल्प शक्ति की सीख मिलती है। मां शैलपुत्री की कृपा सभी श्रद्धालुओं पर बनी रहे, यही मंगलकामना है।

उप मुख्‍यमंत्री देवड़ा ने कहा कि शक्ति की साधना और माँ दुर्गा की आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि की आप सभी को मंगलमय शुभकामनाएं। नवरात्रि केवल व्रत-पूजन का उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें मातृशक्ति के वंदन के साथ ही साहस, करुणा, प्रेम और धर्मनिष्ठा जैसे जीवन मूल्यों को अपनाने का संदेश देती है। जगतजननी माँ जगदंबा से प्रार्थना है कि उनका दिव्य आशीर्वाद हर हृदय में शांति, हर घर में समृद्धि और हर जीवन में ऊर्जा का संचार करे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top