
नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीयमंत्री जेपी नड्डा आज दिल्ली में साउथ एक्सटेंशन के प्रमुख क्षेत्र अमर कालोनी बाजार में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) बचत उत्सव पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की है।
भाजपा एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, नड्डा अपराह्न 3ः30 बजे अमर कालोनी बाजार पहुंचेंगे। वो स्थानीय दुकानदारों से जीएसटी बचत उत्सव पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि जीएसटी की नई दरें आज से देशभर में प्रभावी हो गई हैं। इससे समाज के हर वर्ग को किसी न किसी स्तर पर फायदा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल देश के नाम अपने संबोधन में नागरिकों से जीएसटी बचत उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि आज से लागू जीएसटी की नई दरों में अब पांच फीसदी और 18 फीसदी की दो श्रेणी हैं। लग्जरी और विलासितापूर्ण वाली वस्तुओं पर अलग से 40 फीसदी कर लगेगा। सिगरेट, तंबाकू और अन्य संबंधित वस्तुओं को छोड़कर नई कर दरें आज से प्रभावी हो गईं। इससे हर आयु वर्ग और हर समुदाय के लोगों को बड़ी राहत मिली है। रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और उपकरणों और वाहनों समेत करीब 400 वस्तुएं सस्ती हो गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
