
भोपाल, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रविवार को भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर नर्मदा आंवली घाट और कालियादेव पहुंचकर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की। कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं तथा पर्याप्त संख्या में जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।
धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार हिन्दू पूजा-पद्धति में अमावस्या से लेकर एकादशी तक अनेक प्रकार के व्रत एवं पूजन का विधान है। लोग अपनी आस्था एवं श्रद्धा के अनुसार विभिन्न धार्मिक स्थलों, तीर्थ स्थानों एवं पवित्र नदियों में स्नान और पूजा अर्चना कर पुण्य की प्राप्ति करते हैं। हिन्दू धर्म में पूर्वजों का श्राद्ध करना और उनका तर्पण करना पुण्यदायी माना गया है। श्राद्ध पक्ष में श्रद्धालु अपने पूर्वजों को याद कर उनका श्राद्ध और तर्पण मां नर्मदा में करते हैं। पितृमोक्ष अमावस्या पर 16 श्राद्ध पूर्ण होते ही शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होती है। अश्विनी कृष्ण पक्ष अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या भी कहा जाता है। इसी के चलते आवली घाट पर श्रद्धालु मां नर्मदा में स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
