Madhya Pradesh

सागरः सुरखी में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए मंत्री राजपूत

सागरः सुरखी में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए मंत्री राजपूत

भोपाल, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को सागर जिले के सुरखी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रक्तदान और कन्यादान को संसार के सर्वोपरि दान बताते हुए कहा कि रक्तदान के माध्यम से हम दूसरों को नई जिंदगी दे सकते हैं। वहीं कन्यादान से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जनता का प्रेम इस बात से स्पष्ट है कि पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन भी लोग रक्तदान के लिए आगे आए। मंत्री श्री राजपूत ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके इस पुण्य कार्य की सराहना की।

नगर परिषद अध्यक्ष सीता ओंकार सिंह ने सभी रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए। इस अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य जांच को प्राथमिकता दी गई।

खाद्य मंत्री ने किया अस्पताल परिसर में पौधरोपण

मंत्री राजपूत ने अस्पताल परिसर में पौधरोपण भी किया। साथ ही समस्त डॉक्टरों को अस्पताल में नियमित साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में स्वास्थ कार्यकता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top