HEADLINES

मोहन यादव ने आगरा पहुंचकर संघ पदाधिकारी के दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि

सीएम एमपी मोहन यादव

आगरा, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार दोपहर भोपाल से आगरा पहुंचे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी के पिता की मृत्यु के बाद उनके गांव पहुंचकर दिवंगत पिताजी को श्रद्धांजलि देकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया और इसके बाद वृंदावन (मथुरा) के लिए प्रस्थान कर गए।

रविवार को मोहन यादव भोपाल से सीधे आगरा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। मोहन यादव एयरपोर्ट से सीधे किरावली क्षेत्र के गांव बांकदा पहुंचे जहां विगत 11 सितम्बर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र के मध्य क्षेत्र प्रभारी ओमप्रकाश सिंह सिसोदिया के पिता जनक सिंह के देहांत के बाद गांव के बाहर बने उनकी समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और समाधि स्थल परिसर में ही पौधारोपण किया।

इस दौरान भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, ग्रामीण और ओम प्रकाश सिंह के परिजन मौजूद रहे। बातचीत के दौरान अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद मोहन यादव वापस आगरा एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से वृंदावन के लिए प्रस्थान कर गए।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पूनिया ने बताया कि विगत दिनों मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी गांव बांकदा पहुंचे थे और शोक संतृप्त परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की थी।

——————-

(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay

Most Popular

To Top