
नई दिल्ली, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में पांच ठिकानों पर छापेमारी कर एक नाबालिग बांग्लादेशी लड़की की तस्करी मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम आमिर अली शेख और अमल कृष्ण हैं, जो उत्तर 24 परगना जिले के निवासी हैं।
एनआईए के अनुसार, पीड़िता को रोजगार दिलाने का झांसा देकर अवैध रूप से भारत लाया गया था और बाद में शोषण किया गया।
छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में भारतीय, बांग्लादेशी और अन्य विदेशी मुद्रा के अलावा कई दस्तावेज बरामद किए गए।
एजेंसी ने कहा कि इन गिरफ्तारियों और बरामदगी के साथ बांग्लादेशी लड़कियों की तस्करी में संलिप्त नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
