Uttar Pradesh

वाराणसी: नमो युवा रन मैराथन में युवा जमकर दौड़े, दिया एकता का संदेश

नमो युवा रन मैराथन में जुटे युवा

—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जा रहे ‘सेवा पखवाड़े’

में मैराथन

वाराणसी, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर देश भर में मनाये जा रहे ‘सेवा पखवाड़े’ में रविवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नमो युवा रन” मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खेल मैदान से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ दौड़ लगाई और मैराथन के जरिए एकता का संदेश दिया।

नमो मैराथन काशी विद्यापीठ से शुरू होकर मलदहिया, लहुराबीर होते हुए जगतगंज स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंची जहां पर नमो मैराथन का समापन हुआ। इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। नमो मैराथन में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, एमएलसी अश्विनी त्यागी, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, देवेंद्र सिंह पटेल, राजेश मिश्रा, मीना चौबे, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, मृदुला जायसवाल, प्रेम प्रकाश कपूर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,संतोष सोलापुरकर, विद्या सागर राय, सुभाष चन्द्र गुप्ता के अलावा जिले के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य अफसरों ने भी भागीदारी की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top