HEADLINES

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वाराणसी में वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद की निंदा की

इलाहाबाद हाईकाेर्ट

प्रयागराज, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वाराणसी जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच हुए विवाद की निंदा की है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे की अध्यक्षता में रविवार को नए पदाधिकारी कक्ष में हुई आपातकालीन बैठक में वाराणसी में अधिवक्ताओं पर पुलिस अत्याचार और पुलिस जैसी अनुशासित फोर्स के परिजनों द्वारा अपनी गलती छिपाने के लिए सड़क पर राजनीति करने को अनुचित करार दिया।

साथ ही प्रस्ताव पारित कर वाराणसी बार एसोसिएशन के आंदोलन को समर्थन दिया गया और प्रशासन से प्रकरण के यथाशीघ्र संतोषजनक निस्तारण की मांग की। साथ ही कहा कि ऐसा न होने पर अधिवक्ता प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। हाईकोर्ट बार ने राज्य विधिज्ञ परिषद से पूरे प्रकरण पर विचार कर यथाशीघ्र उचित निर्णय लेने की अपेक्षा की है। क्योंकि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की निरंतर मांग उठ रही है।

बैठक का संचालन महासचिव अखिलेश शर्मा ने किया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके द्विवेदी, उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, विवेक मिश्र, संयुक्त सचिव शशि कुमार द्विवेदी व आरडी पांडेय, कोषाध्यक्ष अंजनी पाठ मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य अंजली सिंह तोमर, कनक त्रिपाठी, दिवांशु तिवारी, बलदेव शुक्ल, अभिषेक तिवारी, अखंड प्रताप त्रिपाठी, गया प्रसाद मिश्र, गिरीश चंद्र शुक्ल, अनिरुद्ध सिंह, अवनीश चंद्र त्रिपाठी, कृष्ण मोहन पांडेय उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top