
प्रयागराज, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाने की पुलिस टीम ने रविवार को जानलेवा हमला मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी पंकज मिश्रा पुत्र विजय शंकर मिश्रा है। इसके खिलाफ धूमनगंज थाने में धारा 109(1), 309(4), 115(2), 351(3), 352 बी.एन.एस.के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
वारदात के बाद से पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर नेहरू पार्क शनिधाम मंदिर के पीछे थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार किया ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
