
अयोध्या, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे अयोध्या लोकसभा क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसका जिम्मा पार्टी ने राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद डा. राधा मोहन दास अग्रवाल को सौंपा है। रविवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक में प्रतियोगिता की रूपरेखा तय की गई।
डा. अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत 21 सितम्बर से होगी और इसका समापन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, दौड़, रस्साकसी, वॉलीबॉल समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दी गई है। इस आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिसका परिणाम है कि आज भारतीय खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बैठक में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पांडेय, अभिषेक मिश्रा, अवधेश पाण्डेय बादल, धर्मेन्द्र सिंह, रणधीर सिंह डब्लू, राधेश्याम त्यागी, मनोज वर्मा, राघवेंद्र पांडेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, राजीव तिवारी, सभी मंडल अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
