मुंबई, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पालघर जिले के साखरे गाँव में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फार्महाउस से करीब 200 बंडल लाल चंदन जब्त किए। जब्त की गई लकड़ी की अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह खेप दक्षिण भारत से लाई गई और विदेश भेजने की तैयारी में थी। छापेमारी खुफिया जानकारी के आधार पर 18 सितंबर की रात की गई। जांच में ‘पुष्पा’ नाम सामने आया है, जिसे कोड नेम माना जा रहा है। यह हाल के वर्षों की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। जिले के संवेदनशील वन क्षेत्रों में निगरानी और कड़ी कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
