Uttar Pradesh

गायत्री परिवार के आह्वान पर अमेठी में रक्तदान महायज्ञ संपन्न, विधायक राकेश प्रताप सिंह ने किया शुभारंभ

महान विभूतियों पर पुष्पचन करते हुए विधायक एवं अन्य
विधायक राकेश प्रताप सिंह रक्तदान करते हुए
प्रेरित करते हुए विधायक

अमेठी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल विश्व गायत्री परिवार, अमेठी द्वारा वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की 99वीं जयंती के अवसर पर रविवार को पुष्पा त्रिपाठी मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गौरीगंज में भव्य रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राकेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया और स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया।

रविवार को इस अवसर पर विधायक ने कहा कि माता जी की जयंती पर रक्तदान करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। जीवन का 42वां रक्तदान करते हुए उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों को जीवनदान देता है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। रक्तदान शिविर में 165 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 37 ने मौके पर रक्तदान किया। शेष पंजीकृत लोग आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करेंगे। आज रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को गायत्री परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अमेठी, मनीषी महिला पीजी कॉलेज गौरीगंज, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज, श्री बजरंग सिंह पीजी कॉलेज मऊ, गुरुकुल ज्ञान एकेडमी, श्री शिव नायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर, केदारनाथ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट इकसारा शाहगढ़ और शिव महेश शैक्षिक संस्थान समेत कई शैक्षणिक संस्थानों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।जिला युवा समन्वयक डॉ. प्रवीण सिंह दीपक ने पांचवां रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है। जिला समन्वयक डॉ. त्रिवेणी सिंह ने खुशी जताई कि पहली बार बड़ी संख्या में बेटियों और महिलाओं ने भी रक्तदान में हिस्सा लिया।

पूर्व सीएमओ डॉ. धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने रक्तदान को जनआंदोलन बनाने पर बल दिया। वहीं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विवेक चौधरी, डॉ. अरविंद कुमार समेत स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान रहा।।कार्यक्रम में विधायक राकेश प्रताप सिंह, सीएमओ अंशुमान सिंह, सीएमएस डॉ. बद्री पाल, डॉ. त्रिवेणी सिंह, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. संजय सिंह, अशोक मिश्रा, दलजीत सिंह, डॉ. धर्मेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top