
बिजनौर ,21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) | मण्डावर में हुए शेखर हत्याकांड के नामजद आरोपियों में से एक को पकड़ने और बाकी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न किए जाने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार थाने पर मोर्चा खोल दिया। जिससे नए आए थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा के हाथ पैर फूल गए। मौके पर लोगों को समझाने के बाद सीओ सिटी गौतम राय भी आए। बाद में भाकियू नेता चौ.दिगंबर सिंह ने एसएसपी से प्रतिनिधि मंडल की वार्ता करा कर धरना समाप्त कराया।
उल्लेखनीय हैं कि मंडावर क्षेत्र के गांव बाजिदपुर के गांव निवासी बिजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू के पुत्र 27 वर्षीय पुत्र चन्द्रशेखर उर्फ शेखर सोमवार 15 सितमबर की सुबह से किसी काम से बाहर जाने की बात कहकर घर से गया था। 17 दिसंबर मंगलवार की दोपहर को उसका शव गांव के नजदीक देशी शराब के ठेके के पास पुष्पेंद्र के बाग में पड़ा मिला। शव मिलने पर ग्रामीणों घटना पर इकट्ठा हो गये। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा,एसपी सीटी संजीव वाजपेयी सीओ सिटी गौतम राय फारेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने के लिए उठाया तो। परिजन और ग्रामीण भड़क पड़े। उन्हे शव को पुलिस गाड़ी से खीच लिया था, हर संभव कार्यवाही का आश्वासन दिये जाने के बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों में से एक ओमवीर को 19 सितम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इसकी गिरफ्तारी से शेखर के परिजन खुश नही हुए। जिसके बाद आज इनामपुरा व वाजिदपुर के ग्रामीण इकठ्ठा हो कर मृतक शेखर के पिता बिजेंद्र सिंह के साथ थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना परिसर में धरने पर बैठ गये। धरने पर मृतक शेखर के पिता ने पुलिस पर हत्यारोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये आत्मदाह करने की पुलिस खुली चेतावनी दी ।
ग्रामीणों व परिजनों ने आरोप लगाया कि एसोओजी टीम गवाहों को धमका रही है। धरना देख कर नए आए थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा और पुलिस के हाथ पैर फूल गए। जिसके बाद सीओ सिटी गौतम राय धरना स्थल पर पहुंचे और धरनारत गामीणों को समझाने के प्रयास किया। लेकिन वे आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग पर अडे रहे। धरनारत ग्रामीणों के बीच भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगम्बर सिंह पहुंचे । उन्होंने आंदोलित लोगों को समझाया तथा एसएसपी से वार्ता के लिए छह लोगों का प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए बनाने का सुझाव दिया। तो धारणारत ग्रामीण मान गए। चौधरी दिगंबर सिंह गठित प्रतिनिधि मंडल को लेकर पुलिस अधिक्षक अभिषेक झा से वार्ता कराने बिजनौर पहुंचे । पुलिस अधिक्षक अभिषेक झा ने प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र आरोपियों को पकड़ने और अन्य उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त हो गया।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
