गोरखपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश सरकार के आर्थिक सलाहकार डॉ. केवी राजू ने कहा है कि 2017 के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आठ साल में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व सकारात्मक बदलाव हुए हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आया सुधार को अकल्पनीय सा लगता है। बदलाव और विकास की इस रफ्तार में जन सहभागिता को जोड़ते हुए उत्तर प्रदेश 2027 तक देश की नम्बर एक की अर्थव्यवस्था बनने और विकसित भारत का विकसित उत्तर प्रदेश बनने में सक्षम व समर्थ है।
डॉ. राजू रविवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर एमजीयूजी के ऑडिटोरियम में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश विजन-2047’ पर आयोजित कार्यशाला के अकादमिक सह व्यावहारिक सत्र को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उद्घाटन के बाद के सत्र में डॉ. राजू ने प्रदेश के विकास के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि योजनाओं की पहुंच आम जन तक सुनिश्चित करने में सरकार के प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय योजना का का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में नए आवासीय स्कूल खोलकर निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। अटल आवासीय विद्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालयों के समान सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
डॉ. राजू ने कहा कि सरकार ने ग्रमीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल पलकी आपूर्ति के लिए जल जीवन मिशन चलाया है। इसका लक्ष्य हर ग्रामीण घर में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। इसके साथ ही गांव में जिन लोगों के पास पक्का मकान नहीं था, उनके लिए पीएम आवास योजना और सीएम आवास योजना से पक्के मकान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। यूपी सरकार ने जन कल्याण के क्षेत्र में शौचालय, बिजली, गैस कनेक्शन आदि के जरिये महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
आर्थिक सलाहकार डॉ. राजू ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी योगी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सेवा तक कार्यों की श्रृंखला खड़ी की। सबसे बड़ा काम इंसेफेलाइटिस नियंत्रण को लेकर हुआ। यूपी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में तेजी से बढ़ता प्रदेश बन गया है। उन्होंने उद्योग, निवेश, कृषि सहित कई सेक्टर में आए परिवर्तन की विस्तार से चर्चा की। साथ ही कहा कि सरकार अपने तरफ से सभी कार्य कर रही है। यूपी को विकसित प्रदेश बनाने के लिए आमजन को भी अपनी सहभागिता दर्ज करनी चाहिए।
कार्यशाला की अध्यक्षता एमजीयूजी के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने की। इस अवसर पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारी, सदस्य, परिषद की संस्थाओं के संस्थाध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी, प्रबुद्धजन, अन्य संस्थाओं के शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, उद्योगपति आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
