
फिरोजाबाद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को शिकोहाबाद स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला मंचन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यदि हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन को अपने जीवन में अपना लें, तो हमारे जीवन की भी बहुत सारी परेशानियां स्वयं दूर हो सकती है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि यहां आप सब रामलीला का मंचन देखने आए है आप सभी अपने जीवन में राम के आदर्शों को आत्मसात करना भी सीखें। पर्यटन मंत्री ने कहा कि आज के समय में जिस तरह संबंधों में आत्मविश्वास खत्म हो रहा है, ऐसी स्थिति में राम का आदर्श हमें सही रास्ता दिखाता प्रतीत होता है, समाज में बढ़ रहे विवादों का अंत करना है तो हमें राम के द्वारा प्रदर्शित आचरण को समाज का अनिवार्य भाग बनाना होगा।
इस मौके पर रामलीला मंचन समिति के पदाधिकारियों ने पर्यटन मंत्री को गदा भेंटकर व पुष्पमाला से जोशीला सम्मान किया।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
