
जम्मू, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर ने आज शिव मंदिर, कोटली शाह दौला में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष ब्रह्म ज्योत सत्ती और जम्मू ज़िला प्रभारी बृजेश सिंह राणा मौजूद रहे और उन्होंने अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता लक्की वर्मा के नेतृत्व में हुआ। शिव कुमार बाली, रमेश कुमार, जैकी मेहरा, बहादुर लाल, जोगिंदर लाल, बैलहर चंद, विजय कुमार, सतपाल, जनक राज, देव राज, अशोक कुमार, वेद प्रकाश, राजू और विद्या सागर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
अभियान के दौरान पूरे मंदिर परिसर की सफाई की गई और आसपास की झाड़ियों को हटाया गया। इस पहल ने न केवल स्वच्छ भारत अभियान के प्रति मोर्चा की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया, बल्कि समाज सेवा की भावना को भी उजागर किया। ब्रह्म ज्योत सत्ती ने कहा कि स्वच्छता केवल आसपास के वातावरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विचारों और समाज की पवित्रता सुनिश्चित करने का भी माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास विशेषकर पवित्र स्थलों पर हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के सम्मान का प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव जनभागीदारी पर बल दिया है और भाजपा ओबीसी मोर्चा इस दृष्टि को जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने तक ले जाने का प्रयास कर रहा है।
सत्ती ने लक्की वर्मा और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान दर्शाता है कि कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा के मूल्यों के प्रति समर्पित हैं। उन्होंने अपील की कि स्वच्छता को एक दिन का अभियान न मानकर जीवनभर की आदत बनाया जाए, ताकि हर मंदिर, हर गाँव और हर बस्ती स्वच्छता और अनुशासन का उदाहरण बन सके।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
