
जम्मू, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला ने रविवार को भाजपा सरकार पर जम्मू के प्रति खुले भेदभाव का आरोप लगाया। भल्ला ने यह आरोप भौर कैम्प स्थित वार्ड-73 में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित करने के बाद लगाया। इस अवसर पर अमृत बाली, पवन भगत, गुरचरण, हरबंस लाल, राजिंदर रंधावा और गगनदीप सिंह रंधावा भी मौजूद रहे। भल्ला ने कहा कि हालिया बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की आपदा से जम्मू बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई लोगों की जान गई, घर तबाह हुए, सड़कें और पुल बह गए तथा कई इलाकों का संपर्क टूट गया। इसके बावजूद, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की प्रतिक्रिया बेहद उदासीन रही। भल्ला ने कहा कि केंद्र के मंत्री केवल औपचारिक दौरों तक सीमित रहे और सबसे अधिक प्रभावित ग्रामीण व अंदरूनी इलाकों को नजरअंदाज कर दिया।
उन्होंने दावा किया कि पानी की आपूर्ति आज तक बहाल नहीं हुई और ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी तरह अनदेखा किया जा रहा है। भल्ला ने आरोप लगाया कि केंद्रीय टीमों की यात्राओं और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान भी जम्मू को हाशिए पर रखा गया। उन्होंने राहत तंत्र में सुधार, प्रभावित इलाकों में मंत्रियों की तैनाती और तत्काल जन-शिकायतों के निपटारे की मांग की। भल्ला ने भाजपा पर फ्लड टूरिज़्म का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल हवाई सर्वे करने से पीड़ितों की मदद नहीं होती। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के दौरे के बाद घोषित 209 करोड़ रुपये की राहत राशि जम्मू के नुकसान के मुकाबले नगण्य है और यह जुम्मियों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जम्मू ने भाजपा को भारी समर्थन दिया, लेकिन बदले में जनता को निराशा और धोखा मिला। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और राहत व पुनर्वास की मांग उठाती रहेगी। भल्ला ने भाजपा सांसदों व विधायकों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय हैं। उन्होंने भाजपा की कार्यशैली को “सौतेला व्यवहार” और “आंखों में धूल झोंकने” जैसा करार दिया
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
