Jammu & Kashmir

भाजयुमो ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे जम्मू-कश्मीर में नमो युवा रन का आयोजन किया

जम्मू, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जम्मू-कश्मीर ने अपने अध्यक्ष औन प्रभात के नेतृत्व में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को मनाने के लिए चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में नमो युवा रन का आयोजन किया। नशा मुक्त जम्मू, विकसित जम्मू थीम पर आधारित मैराथन को जम्मू, कठुआ, उधमपुर और राजौरी में एक साथ भाग लेने वाले हजारों उत्साही युवाओं के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

दौड़ के जम्मू चरण को जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद जुगल किशोर शर्मा, विधायक शाम लाल शर्मा, युद्धवीर सेठी, विक्रम रंधावा, अरविंद गुप्ता, सुरिंदर भगत और राजीव भगत सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं के अलावा, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों उपाध्यक्ष और प्रभारी भाजयुमो राकेश महाजन, महासचिव संजीता डोगरा और बलदेव बिलवारिया और अन्य ने बहू प्लाजा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यवाही का संचालन आरजे श्वेतिमा और प्रियंका महाजन ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने एक नेक काम के लिए युवाओं को एकजुट करने के लिए भाजयुमो की सराहना की। उन्होंने कहा कि नमो युवा रन सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं है, यह नशा मुक्त जम्मू के निर्माण और 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण की दिशा में काम करने का एक स्पष्ट आह्वान है, जैसा कि हमारे प्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना की है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top