Uttrakhand

विद्याभारती का त्रिदिवसीय क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव में नजर आया उत्साह

विजयी प्रतिभागी

हरिद्वार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बीएचईएल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विद्याभारती का तीन दिवसीय क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया। भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित महोत्सव में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समापन समारोह में क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, मुख्य वक्ता ब्रज प्रदेश के प्रांतीय संगठन मंत्री हरिशंकर, मुख्य अतिथी उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि विद्याभारती के प्रांतीय मंत्री डॉ. रजनीकांत शुक्ल और प्रदेश निरीक्षक डॉ.विजयपाल मौजूद रहे।

समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

समापन पर डॉ.रजनीकांत शुक्ल नेे प्रतिभागी विद्यार्थियों का विवरण प्रस्तुत किया। ओमप्रकाश जमदग्नि ने उत्तराखंड सरकार की ओर से संस्कृत और संस्कृति के संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे।

प्रतियोगिताओं में कथा कथन में सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद मेरठ प्रांत ने प्रथम स्थान, कला में अहिल्याबाई दृष्टि मंडल सरस्वती विद्या मंदिर नोएडा मेरठ प्रांत प्रथम स्थान, अंताक्षरी में सरस्वती विद्या मंदिर रानीपुर हरिद्वार, गीत में दिशिता गुप्ता सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर मेरठ प्रथम स्थान, कथा कथन में सृष्टि सरस्वती शिक्षा मंडल सेरा जन शिक्षा उत्तराखंड प्रथम स्थान, कला (कमल का फूल) लवली गौर सरस्वती शिशु मंदिर सिकंदराबाद बुलंदशहर मेरठ प्रथम स्थान, तात्कालिक भाषण शिवांग पाराशर सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर आगरा प्रथम स्थान, तात्कालिक भाषण रेणुका सिंह सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की उत्तराखंड, आचार्य पत्र वाचन हेमलता रावत सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद मेरठ प्रांत प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह के अंत में क्षेत्रीय संयोजक यशपाल सिंह ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top