Uttrakhand

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेता बॉबी पवार हिरासत में

हरिद्वार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) परीक्षा प्रश्न पत्र लीक प्रकरण एक बार फिर सुर्खियों में है। इसी मामले को लेकर आरोप लगाने वाले बेरोजगार संघ के नेता बॉबी पंवार को पुलिस ने आज हरिद्वार से हिरासत में ले लिया।

बॉबी पंवार हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस और सीआईयू की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर भेल सेक्टर-4 स्थित सीआईयू ऑफिस पहुंचाया। यहां उनसे पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

बॉबी पंवार को हिरासत में लिए जाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए। समर्थक लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और बॉबी की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बॉबी से पेपर लीक प्रकरण से संबंधित कई अहम बिंदुओं पर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। फिलहाल अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top