WORLD

नेपाल : जेन जी प्रदर्शन के दौरान हुए दमन की जांच के लिए आयोग गठन

काठमांडू, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जेन जी प्रदर्शन के क्रम में हुए दमन की जांच के लिए रिटायर्ड जज गौरी बहादुर कार्की के नेतृत्व में जांच आयोग का गठन किया गया।

प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। वित्त मंत्री रामेश्वर खनाल ने बताया कि इस दमन में पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली, पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक, पुलिस प्रमुख तथा काठमांडू के प्रमुख जिलाधिकारी की भूमिका की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नेपाल की केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीआईबी के प्रमुख में डॉ मनोज के.सी. की नियुक्ति की गई है। भूटानी शरणार्थी मामले में कांग्रेस एमाले तथा माओवादी के बड़े नेताओं की भूमिका की जांच की जिम्मेदारी देने की जानकारी वित्त मंत्री खनाल ने दी।

इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री आरजू देउवा और पूर्व ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का के घर पर मिले करोड़ों रुपये की जांच की जिम्मेदारी संपत्ति शुद्धिकरण विभाग को दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top