Jharkhand

एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

समिति के सदस्यों के साथ एसडीएम समेत अन्य

रांची, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि की तैयारी के क्रम में धुर्वा क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडाल परिसर का जिला प्रशासन की टीम ने रविवार को निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने औद्योगिक दुर्गा पूजा समिति के साथ केंद्रीय पूजा समिति (मोंटेसरी धुर्वा), भव दुर्गा पूजा समिति (बस स्टैंड), बंगाली मैदान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, पंचवटी दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर-3 पूजा समिति तथा जगन्नाथ नगर सार्वजनिक पूजा समिति (सेक्टर-2 राजेंद्र) का अवलोकन किया। इस अवसर पर समिति ने जहां ट्रैफिक, पेयजल, वाहन पड़ाव सहित अन्य मूलभूत चीजों और समस्याओं की मांगें रखी। वहीं प्रशासन ने समस्याओं का जायजा लेकर समस्याओं के निपटारे को लेकर कई आवश्यक दिशा–निर्देश दिए।

मौके पर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने समिति पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। भीड़ प्रबंधन, बैरिकेडिंग, ट्रैफिक व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मौके पर समिति की ओर से अध्यक्ष समीर सिंह, संरक्षक शंभू सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र यादव, संजय कुमार सिंह (मोंटेसरी केंद्रीय पूजा समिति), अतुल कुमार (भाव दुर्गा पूजा समिति), कोषाध्यक्ष असीम मित्रा, श्रीमती शीला सिंह, एचईसी मजदूर नेता सनी सिंह, युवा दस्त अध्यक्ष रवि शंकर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से सिटी एसपी पारस राणा, ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर आलोक श्रीवास्तव, डीएसपी हटिया प्रमोद कुमार मिश्रा, धुर्वा थाना प्रभारी विमलेश किंडो एवं नगर निगम अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top