Uttar Pradesh

लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह को मिला एम.एस. स्वामीनाथन ओरशन अवार्ड 2025

लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो.सीएम सिंह और कैंसर संस्थान के निदेशक प्रो.एमएलबी भट्ट

लखनऊ, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस), लखनऊ के निदेशक प्रो. सी.एम. सिंह को एम.एस. स्वामीनाथन ओरशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 21 सितम्बर 2025 को कलाम सेंटर, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ में आयोजित प्री-कॉन्फ्रेंस लाइव सर्टिफिकेशन वर्कशॉप्स एवं आईएसएमएन अवार्ड्स व फेलोशिप सेरेमनी के दौरान प्रदान किया गया, जो कि 5वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन मेडिकल फूड एंड न्यूट्रिशन (WCMN 2025) का हिस्सा था।

यह विशिष्ट सम्मान प्रो. सिंह के मेडिकल फूड एवं न्यूट्रिशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करता है और हमारे संस्थान के लिए गौरव का क्षण है। यह पुरस्कार भारत के महान कृषि वैज्ञानिक और भारत में हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन की स्मृति को समर्पित है। उनके क्रांतिकारी शोध ने भारत को खाद्य-अभावी देश से खाद्य-सुरक्षित राष्ट्र बनाया और पोषण, खाद्य सुरक्षा एवं सतत विकास को एक-दूसरे से जोड़ा। उनके नाम पर दिया जाने वाला यह ओरशन अवार्ड वैज्ञानिकों और नीति-निर्माताओं को भूख और कुपोषण उन्मूलन हेतु निरंतर प्रेरित करता है।अपने मुख्य व्याख्यान में प्रो. सिंह ने एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS), पोषण अभियान, मध्याह्न भोजन योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) जैसी सरकारी योजनाओं को और सशक्त बनाने की महत्ता पर जोर दिया ताकि माताओं और बच्चों के पोषण संबंधी भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top