हमीरपुर, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के रविवार दोपहर झाड़ियों के निकट मानव खोपड़ी मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही शुरू कर दी, जबकि मानव खोपड़ी काफी पुरानी लग रही है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करहय्या में सड़क किनारे प्रतीक्षालय के और मरघट के निकट एक मानव खोपड़ी मिलने से हड़कम्प मच गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द कुमार की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं खोपड़ी मोक्षधाम में किसी दफनाए गए मुर्दे के होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो काफी साल पुरानी प्रतीत हो रही है।
कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया में जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार ने सूचना दी थी कि ग्राम करहिया में प्रतीक्षालय के पास सड़क किनारे एक मानव कंकाल (खोपड़ी) पड़ा हुआ है, जो प्रथमदृष्टया कई वर्ष पुराना प्रतीत हो रहा है तथा सम्भावना है कि इसे किसी जानवर द्वारा कहीं से खोदकर या खींचकर लाया गया है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच की।
कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि नरकंकाल की खोपड़ी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
