Jharkhand

स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजित हुआ दौड़

सम्मानित करते डीसी

लोहरदगा, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

स्वच्छता ही सेवा के तहत रविवार को भंडरा प्रखंड के पझरी पहाड़ से बीएस कॉलेज स्टेडियम लोहरदगा तक दौड़ का आयोजन जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से आयोजित किया गया। मौके पर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि आज स्वच्छता के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। सामूहिक प्रयास से ही हम स्वच्छता को कायम रख सकते हैं। इसके लिए हम में से प्रत्येक को सप्ताह में अपने घर और आसपास की सफाई के लिए दो घंटे या वर्ष में सौ घंटे समय देना होगा। अगर हम सभी इस दिशा में प्रयास करेंगे तो लोहरदगा जिला देश के सबसे साफ-सुथरे जिलों में एक होगा। हमें लोहरदगा जिला को देश के सबसे साफ-सुथरे अव्वल जिलों में शामिल कराना है। उपायुक्त ने मैराथन में प्रथम दस स्थानों में रहने वाले विजेता प्रतिभागियों को मेडल, कप और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व दौड़ की शुरुआत में भंडरा प्रखंड के पझरी पहाड़ के पास से की गई। मुख्य पथ में पदाधिकारियों ने झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि अगर हम सभी अपने घर की भांति अपने घर के आसपास भी साफ-सफाई रखें तो कई प्रकार को बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। हमें हर दिन अपने घर के आसपास की जगह को साफ-सुथरा रखना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top