CRIME

मेरठ में बवालियाें काे पुलिस ने खदेड़ा, कई हिरासत में

उपद्रव के दौरान पुलिस बल और पथराव करते उपद्रवी
हंगामा करते लाेगाें काे समझाते पुलिस अधिकारी

मेरठ, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जनपद मेरठ के दादरी में स्वाभिमानी पंचायत के एलान काे देखते हुए रविवार काे पुलिस पूरी तरह सतर्क रहा। इस दौरान दादरी पुलिस चौकी के पास कुछ उपद्रवी एकत्र होकर माहौ​ल बिगड़ाने का प्रयास करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बल को देखकर बवालियाें काे खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ बवाली हिरासत में लिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर ने पत्रकारों को बताया कि दारौला थाना क्षेत्र स्थित दादारी पुलिस चौकी क्षेत्र में कुछ लड़के इकट्ठा होकर माहौल खराब कराने का प्रयास किया और पथराव करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से उपद्रवियाें को भगाकर शांति व्यवस्था कायम की। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले कुछ बवालियाें को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है​ कि कपासड़ गांव में लगाए गए सम्राट मिहिर भोज के द्वार काे लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुर्जर समाज लगातार बोर्ड हटाने की मांग कर रहा है, जिसको लेकर रविवार को दादरी में स्वाभिमानी पंचायत का बुलाई गई थी। इसके बाद से ही लोग यहां पर जुड़ने लगे थे। पुलिस बल भी मौजूद था। हाइवे पर भारी संख्या में एकत्र होने के बाद लोग हंगामा करने लगे। पुलिस ने रोका तो कुछ लाेगाें की भीड़ धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा और कई को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ​भेजा दिया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल गांव के बाहर से लेकर आयोजन स्थल तक तैनात कर दिया गया है।

————–

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top