Uttar Pradesh

सेवा पखवाड़ा अभियान में हुआ प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन

मुख्य अतिथि व भाजपा जिलाध्यक्ष
मुख्य अतिथि व भाजपा जिलाध्यक्ष

बिजनौर,21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) | रविवार काे कृष्णा कॉलेज बिजनौर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन हुआ ।, इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सैनी (एमएलसी) तथा ज़िला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी उपस्थित रहे।

सम्मेलन में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित एक अत्यंत प्रेरक फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। यह फ़िल्म विश्व प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्ष, अदम्य साहस, कठोर परिश्रम भरे जीवन से प्रेरणा देती है।

इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक डॉक्टर इंद्रदेव सिंह, क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर, अनूप वाल्मीकि , क्षेत्रीय सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता डॉ बीरबल सिंह , भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री विनय राना, धामपुर गन्ना समिति अध्यक्ष रामवीर सिंह , भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री शोभित त्यागी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रॉबिन चौधरी पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित चौधरी कार्यक्रम संयोजक पवन कुमार आदि मौजूद रहे |

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top