
राजगढ़, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भोजपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पपड़ेल स्थित घर से भारी मात्रा में भंडारण की गई अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की। पुलिस ने मौके से आरोपित को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।
थानाप्रभारी मनीषकुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम पपड़ेल स्थित मकान पर दबिश देकर भंडारण की गई अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की। पुलिस ने मौके से सोनू (25) पुत्र मुकुटबिहारी साहू निवासी पपड़ेल को गिरफ्तार किया, जो पूछताछ पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही कर सका। विस्फोटक सामग्री की कीमत 60 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 288 बीएनएस, धारा 5, 9(ख)1(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी मनीषकुमार शर्मा, एसआई विकास राठौर, प्रआ.मांगीलाल लोधा, आर.गौरव, लोकेश, महिला आर.प्रिया मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
