Jharkhand

जरूरतमंद गरीब महिलाओं के बीच किया वस्त्र वितरण

वस्त्र वितरण करते समाजसेवी रामाशंकर समेत अन्य

रांची, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि की पूर्व संध्या महालया के अवसर पर रविवार को बिरसा चौक, हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल द पार्क रिट्रीट परिसर में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं एवं युवतियों के बीच रविवार को वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रामाशंकर प्रसाद ने जरूरतमंदों के बीच साड़ी और सलवार–सूट बांटे। प्रसाद ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा से सुखद अनुभूति होती है। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और इसी भाव से हर वर्ष महालया पर उपयोगी सामग्री का वितरण किया जाता है।

कार्यक्रम में आशा देवी, वीर नारायण प्रसाद, विजय शर्मा, आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार, खुशबू कुमारी और जयंत झा सहित कई लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top