Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने किया अवलोकन

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने किया अवलोकन*

गोरखपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रविवार को रानीडीहा स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलाेकन केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रधानमंत्री के जीवन संघर्ष एवं राष्ट्रसेवा पर आधारित यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्ष से समर्पण तक की प्रेरणादायी यात्रा और उनके दूरदर्शी नेतृत्व में हुए नवभारत के निर्माण की गाथा को दर्शाती है। उनके नेतृत्व ने भारत को वैश्विक मंच पर एक सशक्त, आत्मनिर्भर और सम्मानित राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्टार्टअप्स और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग जैसे क्षेत्रों में हुई ऐतिहासिक उपलब्धियां इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण हैं।

इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, डॉ. विभ्राट चंद कौशिक, डॉ आरडी सिंह, ब्लाक प्रमुख सुमन यादव, शेषमणि त्रिपाठी, मनोज शुक्ला, हरिकेश राम त्रिपाठी, ब्रह्मानन्द शुक्ल, चंचला शुक्ला, राम उजागिर शुक्ल, मंजू सिंह, डा सदानन्द शर्मा, नीरज दूबे, ओमप्रकाश द्विवेदी, के एम मझवार, अश्वनी सिंह लकी, राजकुमार गुप्ता, आदि लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top