

भोपाल, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल रविवार को दतिया जिले की भाण्ड़ेर विकासखंड के ग्राम हंसापुर पहुंचे। उन्होंने यहां पार्वती आदिवासी को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत प्राप्त आवास का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने पार्वती आदिवासी को गृह प्रवेश कराकर एवं संवाद कर उज्जवल भविष्य की शुभकांमनाएं प्रेषित की।
पार्वती आदिवासी ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा आवास के लिए दो लाख रुपये की राशि, शौचालय एवं मनरेगा के तहत् मजदूरी प्रदान की गई है, जिससे उनका अपने घर का सपना साकार हुआ है। राज्यपाल पटेल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री आवास तो बहुत देखे हैं, लेकिन हंसापुर गांव में बना पार्वती आदिवासी के जैसा आवास कही नहीं देखा। उन्होंने कहा कि घर एक बार बनता है, पार्वती ने अपना घर नहीं बनाया, अपना एवं अपने बच्चों के भविष्य के लिए सुसज्जिद आवास बनाया है। ऐसा आवास देखकर आज मन खुश है।
राज्यपाल पटेल ने ग्राम हंसापुर में निवासरत सहारिया परिवारों को नवीन मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि पीएम जनमन योजना जनजातीय समुदाय के लोगों को सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर करती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की जगह-जगह जाकर लोगों से जानकारी लेना मुझे बेहद पसंद है।
उन्होंने कहा कि क्षय रोग का इलाज 6 माह तक चलता है। गरीब व्यक्ति को दवा तो शासन द्वारा प्राप्त हो जाती है लेकिन उसको निरंतर 6 माह तक खाते रहना एवं पोषक आहार लेना संभव नहीं हो पाता है। सक्षम व्यक्ति गरीब समुदाय के लोगों के हित के लिए क्षय मित्र बनकर उन्हें पोषक आहार की किट प्रदान कर सहयोग करें।
उन्होंने जनजाति समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा आपके कल्याण हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका शत प्रतिशत क्रियान्वयन कराना जिला प्रशासन सुनिश्चित करता है। इस हेतु निरंतर अभियान चलाये जा रहे है। आप सभी इन अभियानों में जाकर शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लें।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कार्यक्रम में सहारिया जनजाति के भाई-बहिनों से संवाद किया, साथ ही विभिन्न योजना अंतर्गत उन्हें स्वीकृति एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए। उन्होंने सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः की भावना के साथ क्षय रोग से पीड़ित पूजा आदिवासी, धनाराम सहारिया, रंजीत सहारिया, राजकुमारी आदिवासी, शांति आदिवासी पलक केवट को फूड बास्केट प्रदान की। उन्होंने स्किल शेल से पीड़ित प्रीति आदिवासी को फूड वास्केट की। उन्होंने मातृत्व वंदना योजना, के तहत् किरण आदिवासी, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत् ऋतु सहारिया को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् फूल सिंह सहारिया, गुड्डी सहारिया, आरती आदिवासी, विवेक सहारिया, परमानंद सहारिया, वीर सिंह सहारिया को आवास, आहार अनुदान, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड एवं वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृति एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये।
राज्यपाल ने पीताम्बरा पीठ पर पूजा अर्चना की
इससे पहले दोपहर में राज्यपाल पटेल दतिया पहुंचे। दतिया हवाई अड्डे पर सांसद संध्या राय, पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीरशरण कुशवाहा, कमिश्नर मनोज खत्री, आईजी सचिन अतुलकर, कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षय कुमार तेम्रवाल द्वारा अगवानी की गई। हवाई अड्डे से राज्यपाल पटेल पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुंचे। पीताम्बरा पीठ पर उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया एवं वनखण्डे़श्वर महादेव पर जलाभिषेक किया। इस दौरान आपके साथ जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
