
पटना, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । केंद्र सरकार द्वारा बीते 3 सितम्बर को आयोजित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार केन्द्र सरकार ने 22 सितम्बर से प्रभावी रूप से कुछ दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी दरों में कमी की है।
बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने भी इस निर्णय के अनुरूप ‘सुधा’ ब्रांड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न दुग्ध एवं दुग्ध-आधारित उत्पादों के मूल्य में आवश्यक संशोधन किया है। यह कदम उपभोक्ताओं को सीधी आर्थिक राहत प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
मक्खन श्रेणी में टेबल बटर 50 ग्राम का मूल्य 32 से घटाकर 31 रुपये, 100 ग्राम का मूल्य 56 से घटाकर 55 रुपये तथा 500 ग्राम का मूल्य 275 से घटाकर 270 रुपये कर दिया गया है। पनीर श्रेणी में भी उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। पनीर 100 ग्राम अब 47 के स्थान पर 46 रुपये, 200 ग्राम 90 के स्थान पर 85 रुपये तथा 500 ग्राम 210 के स्थान पर 205 रुपये में उपलब्ध होगा।
दूध उत्पादों में टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क 1000 मिली लीटर (एमएल) 74 रुपये से घटाकर 73 रुपये तथा टेट्रा पैक डीटीएम मिल्क 1000 मिली 70 से घटाकर 68 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह एलेस्टर टोन्ड मिल्क 200 मिली का मूल्य 15 से घटाकर 14 रुपये, 500 मिली का मूल्य 33 से घटाकर 32 रुपये और 1000 मिली का मूल्य 64 से घटाकर 63 रुपये कर दिया गया है। एलेस्टर स्टैंडर्ड मिल्क 500 मिली अब 35 के स्थान पर 34 रुपये में मिलेगा। अन्य उत्पादों में एप्पल जूस 200 मिली का मूल्य 25 से घटाकर 24 रुपये कर दिया गया है।
घी श्रेणी में भी उल्लेखनीय कमी की गई है। स्पेशल पाउच घी 200 मिली 145 से घटाकर 143 रुपये, 500 मिली 320 से घटाकर 315 रुपये, स्पेशल टेट्रा पैक घी 500 मिली 330 से घटाकर 325 रुपये तथा 1000 मिली 640 की जगह 630 रुपये में उपलब्ध होगा। साथ ही स्पेशल टीन पैक घी 1 किलोग्राम अब 650 रुपये के स्थान पर 640 रुपये में बेचा जाएगा।
वर्तमान में बाजार में उपलब्ध कुछ उत्पाद पुराने पैकेजिंग में हैं, जिन पर पूर्व में अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) दर्शायी गयी है। उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया जाता है कि ऐसे सभी उत्पाद नयी संशोधित दरों पर ही बेचे जाएंगे। इसलिए उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे खरीदारी करते समय दुकानदार से नयी दर की जानकारी प्राप्त कर लें। कॉम्फेड का यह निर्णय उपभोक्ता हित में एक सराहनीय पहल है। सुधा सदैव अपने उपभोक्ताओं को शुद्ध, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है और मूल्य में की गयी यह कमी उसी दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
