Jammu & Kashmir

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भाजयुमो ने जम्मू-कश्मीर में नमो युवा दौड़ का आयोजन किया

To mark the 75th birthday of Prime Minister Modi, BJYM organised Namo Yuva Run in Jammu and Kashmir.

जम्मू, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता युवा मोर्चा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष अरूण प्रभात के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में नमो युवा दौड़ का आयोजन किया।

नशा मुक्त जम्मू, विकसित जम्मू विषय पर आधारित इस मैराथन में जम्मू, कठुआ, उधमपुर और राजौरी में हजारों उत्साही युवाओं ने एक साथ भाग लिया और लोगों ने इसमें जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। जम्मू चरण की दौड़ को बहू प्लाजा से वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद जुगल किशोर शर्मा, विधायक शाम लाल शर्मा, युद्धवीर सेठी, विक्रम रंधावा, अरविंद गुप्ता, सुरिंदर भगत और राजीव भगत के अलावा वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी उपाध्यक्ष और भाजयुमो प्रभारी राकेश महाजन, महासचिव संजीता डोगरा और बलदेव बिलावरिया और अन्य शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन आरजे श्वेतिमा और प्रियंका महाजन ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने कहा कि नमो युवा दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं है, यह नशा मुक्त जम्मू के निर्माण और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने का एक आह्वान है, जैसा कि हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना देखा है। कश्मीर में श्रीनगर के डल झील स्थित जबरवान पार्क से माकी पॉइंट तक मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा कि युवाओं द्वारा संचालित यह अभियान साबित करता है कि जम्मू-कश्मीर का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने भी श्रीनगर दौड़ में भाग लिया। उन्होंने कहा कि भाजयुमो ने इस अभियान को केंद्र शासित प्रदेश के कोने-कोने तक पहुँचाकर उल्लेखनीय प्रतिबद्धता दिखाई है। वहीं अंत में आभार व्यक्त करते हुए अरुण प्रभात ने कहा कि युवाओं की भारी भागीदारी अपने आप में एक संदेश है। हम प्रत्येक युवा से नशा मुक्त जम्मू-कश्मीर का दूत बनने और विकसित भारत के सपने को साकार करने में पूरे मनोयोग से योगदान देने का आग्रह करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top