CRIME

धर्मशाला में हुए गोलीकांड के पांचों आरोपी पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी पुलिस टीम के साथ।

धर्मशाला, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पर्यटन नगरी धर्मशाला के कोतवाली बाज़ार में बीते शुक्रवार की मध्य रात्रि हुए गोलीकांड के पांचों आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंजाब के अमृतसर से धर दबोचा है। शुक्रवार को देर रात हुए इस घटनाक्रम में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई कड़ियों को जोड़ते हुए रविवार को सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर धर्मशाला लाया गया है। हालांकि पुलिस के लिए यह एक तरह का ब्लाइंड केस था लेकिन सूझबूझ के साथ पेशेवर ढंग से काम करते हुए पुलिस को यह सफलता मिली।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि गोलीकांड मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पकड़े गए आरोपियों में जसप्रीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह, निवासी राजगढ़ नंगल, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर उम्र 30 वर्ष मुख्य आरोपी है जिसने पिस्तौल से गोली चलाई थी। इसके अलावा रणजीत सिंह पुत्र अमर सिंह, निवासी गांव कोटला बाजा सिंह, डाकघर ददियाला नाजारा, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब उम्र 28 वर्ष, अर्शप्रीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह, निवासी राजगढ़ नंगल, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर उम्र 31 वर्ष, जितेन्द्र सिंह पुत्र जोगिन्द्र पाल, निवासी नवरूप नगर, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर उम्र 24 वर्ष तथा नीरज पुत्र राजेश कुमार, निवासी गांव कडी हट्टी रोड, गली नंबर-4, खजूरी गेट, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर उम्र 26 वर्ष शामिल हैं।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कोतवाली बाजार धर्मशाला के समीप स्थानीय युवकों के साथ लड़ाई झगड़े के दौरान एक व्यक्ति पर पिस्तौल से फायर कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस घटना के संबंध में थाना धर्मशाला में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यह पूरी तरह से ब्लाइंड केस था क्योंकि आरोपियों की पहचान अथवा घटनास्थल पर कोई ठोस सुराग उपलब्ध नहीं था।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top