
धर्मशाला, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल किसान सभा जिला कांगड़ा इकाई के नेतृत्व में रविवार को धर्मशाला के खनियारा स्थित सामुदायिक भवन में किसानों का अधिवेशन आयोजित किया गया। इस दौरान किसानों द्वारा किए गए पुश्तैनी कार्यों को नियमित करने पर चर्चा हुई। अधिवेशन में राज्य किसान सभा के महासचिव एवं पूर्व विधायक राकेश सिंघा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें, चाहे किसी भी राजनीतिक दल की रही हों, किसानों की बेदखली रोकने में असफल रही हैं और इसका खामियाजा गरीब किसानों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी किसान को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर अधिवेशन में उपस्थित विभिन्न गांवों के किसानों ने भी अपने अनुभव और सुझाव साझा किए।
उन्होंने बताया कि कई परिवार पीढ़ी-दर-पीढ़ी अपने खेतों पर 1902 और 1937 से काम कर रहे हैं। उन्होंने वन कानून 1980 में संशोधन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हम इस देश के मूल निवासी हैं और किसी विदेशी प्रवासी से प्रभावित नहीं हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
