
मुरादाबाद, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद पुलिस के डॉग स्क्वॉड में सोमवार को जूली और क्यूली नाम की दो डॉग शामिल होंगी। लखनऊ में छह माह की ट्रेनिंग के बाद दोनों डॉग 22 सितंबर को मुरादाबाद पुलिस लाइन पहुंचेंगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सतपाल अंतिल ने रविवार को बताया कि सोमवार से दोनों डॉग मुरादाबाद पुलिस टीम में शामिल हो जाएंगी।
जूली और क्यूली विस्फोटक सामग्री और संदिग्ध वस्तुओं की पहचान करने में माहिर हैं। मुरादाबाद पुलिस की डॉग स्क्वॉड में चार डॉग हैं। छह माह पहले दो डॉग मुरादाबाद पुलिस के डॉग स्क्वॉड को आवंटित किए गए थे। इसके बाद इन्हें लखनऊ में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया था। 20 सितंबर को इनकी ट्रेनिंग पूरी हो रही है। 22 सितंबर को दोनों मुरादाबाद पहुंच जाएंगी। जूली और क्यूली छह माह चली ट्रेनिंग के दौरान दोनों को विस्फोटक सामग्री और संदिग्ध वस्तुओं की जांच करने का गहन प्रशिक्षण दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
